Uniquehindipoetry.blogspot.com

banner image

Home Top Ad

banner image

SSC क्या है और यह कितने प्रकार की होती है ?

1.  SSC kya hai in Hindi 

हम सभी अपने जीवन में सरकारी नौकरी जरूर पाना चाहते हैं क्योंकि हम अपने से बढ़े और अन्य लोगों से सुनते आ रहे हैं कि यदि हमें अपने जीवन में नौकरी ही करनी हो, तो हमें सरकारी नौकरी करनी चाहिए क्योंकि सरकारी नौकरी ( Government Job ) ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने सभी सपनों को सच कर सकते हैं तथा इस नौकरी को पाने के बाद जो आनन्द आता है वो किसी Private Job में नहीं आ पाता। 

Government Job में हमें पगार या तनख्वाह Private Job की अपेक्षा ज्यादा मिलती है और इसमें प्रति माह की Salary के आलावा कईं तरह के Allowance ( भत्ते ) भी मिलते हैं जबकि Private Job में किसी तरह के कोई भत्ते नहीं मिलते। जो व्यक्ति 2002 से पहले सरकारी नौकरी लगे थे उन्हें तो उनकी age के 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी तनख्वाह के रूप में पेन्शन भी मिलती थी। 

हालाँकि सरकार ने अब यह पेन्शन की प्रक्रिया को हटा दिया है। व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने के लिये अलग-अलग सरकारी Department की अलग-अलग Post हेतु Exam देते हैं। उनमें से एक Department एस.एस.सी का भी होता है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा अच्छी-अच्छी Posts पर Job Vacancies  निकाली जाती है तो आइये इस Blog में हम एस.एस.सी. के बारे में details में जानते हैं। 

आप सभी सर्वप्रथम यह जानना चाहेंगे कि SSC kya hai in hindi  यह एक संस्था है जो केन्द्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में अलग-अलग Posts हेतु Group-B एवं Group-C के कर्मचारियों का चयन करता है जैसे IBPS द्वारा सरकारी बैंकों के लिए Clerk एवं अन्य ऑफिसरों की भर्ती की जाती है ठीक उसी तरह एस.एस.सी द्वारा केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का चयन किया जाता है। इसकी शुरुआत 4 नवंबर 1975 को हुई थी। 


अगर आप केंद्र सरकार के लिए नौकरी करना चाहते हैं तो आप एस.एस.सी. की तैयारी कर सकते हैं। इसके अंतर्गत अलग-अलग स्तरों पर अलग-अलग परीक्षाएँ होती हैं तथा  इसके द्वारा सरकारी नौकरी लगने वाले कर्मचारियों की Salary भी अधिक होती है। इसका Head office दिल्ली में है तथा पूरे भारत में 7 जगह पर इसके Office हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न तरह की Government Jobs आती है जैसे - SI in Delhi Police, Hindi Translator, Engineer, Stenographer, Data Entry Operator, Postal Assistant, Inspector in CBI, Sub Inspector, Assistant Audit Officer, Lower Division Clerk,........

SSC क्या है और यह कितने प्रकार की होती है
SSC क्या है

इस Blog में हम निम्न Topics पर चर्चा करेंगे   

1 . SSC kya hai in Hindi 

2. SSC full form 

3. Types of SSC  

( A ). SSC CGL क्या है 

( B ). SSC CHSL क्या है 

( C ). SSC CPO क्या है 

( D ). SSC MTS क्या है 

( E ).  SSC JE क्या है 

( F ). SSC GD क्या है 

( H ). SSC Stenographer क्या है 

4. SSC में Salary कितनी मिलती है 

5. SSC की Preparation ( तैयारी ) कैसे करें 

6. SSC से Related Other Points   

2. SSC Full Form    

 S.S.C की full form " Staff Selection Commission " होती  है तथा हिन्दी में इसका नाम " कर्मचारी चयन आयोग " होता है। 

3. Types of  SSC | SSC परिक्षा के प्रकार 

एस.एस.सी प्रतिवर्ष 10 वी पास से लेकर Post Graduation तक के छात्रों के लिए विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी निकालता है। एस.एस.सी में अलग-अलग स्तरों पर अलग-अलग Exams होते हैं। जैसे -

1. CGL ( Combined Graduate Level ) 
2. CHSL ( Combined Higher Secondary Level )
3. CPO ( Central Police Organization )
4. MTS ( Multi Tasking Staff )
5. JE ( Junior Engineer )
6. GD ( General Duty )
7. Stenographer 


1. SSC CGL क्या है  

एस.एस.सी CGL एक तरह की परीक्षा होती है जो एस.एस.सी द्वारा करवाई जाती है। इसका पूरा नाम ( Full form ) Combined Graduate Level होता है, इसके लिए Minimum Qualification, Graduation होती है फिर चाहे वो B.A, B.S.C, B.Com, B.B.A कुछ भी हो तथा कितनी भी percent से हो। UPSC के बाद जितने भी Central Government के बढ़े पद हैं वो सभी Cgl के अन्तर्गत आते हैं। 

इसके अन्तर्गत मुख्य रूप से Group-B एवं Group-C की posts आती है। जैसे - Assistant Audit Officer ( A.A.O ), Assistant Accounts Officer, Assistant Section Officer in intelligence Bureau, Assistant Section Officer in Ministry of  Railway, Assistant in Other Ministries, Assistant Section Officer ( A.S.O ), Inspector of Income Tax in CBDT, Inspector in CBEC, Inspector ( Examiner ), Assistant Enforcement Officer in Department of Revenue, Sub Inspector in Central Bureau of Investigation, Divisional Accountant, Inspector in Central Bureau of Narcotics, Sub Inspector in National Investigation Agency ( N.I.A ), Junior Statistical Officer, Auditor in CGDA , Auditor in Other Ministry/Department,..........

 Cgl पेपर के लिए Minimum age 18 वर्ष और Maximum age 30 वर्ष होती है परन्तु इसमें अलग-अलग आरक्षित Category  के अनुसार Age Relaxation भी होता है जिससे यह Category वाले व्यक्ति Maximum age पूरी होने के बाद भी Paper दे सकते हैं -  

Category ( श्रेणी )

Paper के लिए Age Relaxation

SC/ST

5 Years

OBC

3 Years

PWD

10 Years

PWD+OBC

13 Years

PWD+SC/ST

15 Years

Ex-Servicemen

3 Years age relaxation


इसके लिए Online Apply करने पर केवल 100 Rs.फीस लगती है वो भी सिर्फ General और OBC Category के लिए।  इसके आलावा जितनी भी Ladies, Girls ( चाहे वो किसी भी Category से belong करती हो ) और SC/ST के Candidates के लिए कोई फीस नहीं लगती। 

सी.जी.एल की परीक्षा 4 चरणों ( Four Phase/Tier ) में पूर्ण होती है -

Tier-1st : Computer Based Examination ( Pre.)

Tier-2nd : Computer Based Examination ( Mains )

Tier-3rd : Pen and Paper Mode ( Descriptive Paper )

Tier-4th : Computer Proficiency Test/Skill Test/Document Verification  

Tier-1 Exam Pattern   


Subject

Number of Questions

Maximum Marks

Time Allowed

General Intelligence and Reasoning ( Reasoning )

25

50

60 Minutes (Total )

General Awareness ( G.K )

25

50

Quantitative Aptitude ( Maths )

25

50

English Comprehension ( English )

25

50

Total

100 Questions

200 Marks

 


Tier-2 Exam Pattern 


Subject

Number of Questions

Maximum Marks

Time Allowed

Paper-1st : Quantitative Abilities ( Maths )

100

200

120 Minutes  ( for each paper )

Paper-2nd : English Language and Comprehension ( English )

200

200

Paper-3rd : Statics

100

200

Paper-4th : General Studies ( Finance Economics )

100

200


 Note : Tier-2 में 1st और 2nd यह दोनों paper सभी छात्रों को देने अनिवार्य है। जिस students ने JSO की posts के लिए apply किया है उन्हें satics का पेपर भी देना पड़ेगा और जिन Students ने Accounts related posts के लिए apply किया है उन्हें General Studies का पेपर तथा paper-1st और paper-2nd तीनों पेपर देने पड़ेंगे। 

Tier-1 में Negative Marking 0.50 की होती है तथा Tier-2 में English के paper में 0.25 की Negative Marking और Paper-1st, 3rd और 4th में 0.50 की Negative Marking होती है। 

Tier-3 Descriptive Exam 


Mode of Examination

Scheme of Examination

Maximum Marks

Time Allowed

Pen and Paper Mode

Descriptive paper in English/Hindi ( Writing of Essay, Precis, Letter, Application etc

100

60 Minutes   

Tier-1, Tier-2 और Tier-3 का Exam देना सभी Students के लिए Compulsory रहता है फिर यहां से Merit List बनती है और जो भी इसमें Qualify करता है वह Tier-4 में Physical Test या Skill Test की लिए जाते हैं इसके बाद Document Verification होता है। 

Types of  SSC
Types of SSC


2. SSC CHSL क्या है 

एस.एस.सी CHSL एस.एस.सी के द्वारा करवाई जाने वाली एक परीक्षा है जिसे वो सभी छात्र दे सकते हैं जिन्होंने 12वी पास कर रखी है चाहे फिर वो किसी भी Subjects से की हो। इसका पूरा नाम ( Full form ) Combined Higher Secondary Level होता है। इसके अन्तर्गत निम्न posts आती हैं -

Lower Division Clerk ( L.D.C )/Junior Secretarial Assistant ( J.S.A ),
Postal Assistant ( P.A )/Sorting Assistant ( S.A ),
Data Entry Operator ( D.E.O ),
Data Entry Operator in Grade-A 

इस परीक्षा के लिए Minimum age 18 वर्ष और Maximum age 27 वर्ष है तथा इस परीक्षा के लिए age relaxation भी मिलता है-

विभिन्न Categories के लिए Age Relaxation 
SC/ST Category के लिए : 5 वर्ष 
OBC Category के लिए : 3 वर्ष 
PWD ( Unreserved ) Category के लिए : 10 वर्ष 
PWD ( SC/ST ) Category के लिए : 15 वर्ष 

Note : यदि आप Data Entry Operator ( D.E.O ) Grade-A की Post के लिए Apply करते हैं तो इसके लिए 12वी Science & Maths Subject से Complete होनी चाहिए। Chsl के लिए Online Apply करने की फीस 100 रुपये है वो भी General और OBC Category के लिए। महिलाओं, लड़कियों और SC तथा ST Category के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। सी.एच.एस.एल परीक्षा में 0.50 की Negative Marking होती है। 

Chsl का Exam तीन चरणों में होता है -
( 1 ). Tier-1 ( Computer Based Online Test )
( 2 ). Tier-2 ( Descriptive Test/Pen & Paper Mode Test )
( 3 ). Tier-3 ( Typing Test/Skill Test )


Tier-1 : Computer Based Online Examination 


Part

Subject

Number of Questions

Maximum Marks

Time Duration ( For all four parts )

1st

English Language ( Basic Knowledge )

25

50

1 Hour ( 60 Minutes )

2nd

General Intelligence ( Reasoning )

25

50

3rd

Quantitative Aptitude ( Basic Mathematics )

25

50

4th

General Awareness ( G.K )

25

50


Tier-2 :  Tier-1 के Exam को Qualify करने के बाद Tier-2 Exam दिया जाता है। यह सभी छात्रों के लिए Compulsory होता है तथा यह पूर्ण रूप से Offline Pen और Paper से लिखने वाला पेपर है इसमें Essay/निबंध ( 200-250 शब्दों में ), Letter writing /पत्र लेखन ( 150-200 शब्दों में ) लिखना रहता है। इस पेपर में कम से कम 33 नम्बर लाना अनिवार्य है तथा इस पेपर को हम Hindi या English दोनों में से किसी भी भाषा में दे सकते हैं। 


Tier-3 : Tier-1 और Tier-2 के Exam को Qualify करने के बाद Tier-3 के Exam के लिए बुलाया जाता है। Tier-3 में Data Entry Operator, Lower Division Clerk  की पोस्ट के लिए Typing Test होता है इसमें 15 Minutes में 2000-2200 word ( शब्द ) Type करने होते हैं। इस Test के लिए Language हम Hindi या English में से कोई एक चुन सकते हैं  Tier-3 के बाद Documents Verification होता है फिर इसके बाद job करने के लिए Posting दे दी जाती है। 

3. SSC CPO क्या है 

एस.एस.सी CPO की परीक्षा को वह सभी छात्र दे सकते हैं जिन्होंने अपनी Graduation ( स्नातक ) की डिग्री Complete कर रखी है। इसकी Full form ( पूरा नाम ) Central Police Organization होती है इसमें मुख्य रूप से Police Department से related Posts आती है जैसे - Sub Inspector, Sub Inspector in Delhi Police, Central Arm Police Force ( CAPF ) . CAPF के अंदर भी Total 7 Posts आती हैं SSB, BSF, CRPF, CISF, ITBP, AR, NSG 

सी.पी.ओ की परीक्षा के लिए Minimum age 20 वर्ष तथा Maximum age 25 वर्ष है तथा इसमें Category अनुसार age relaxation भी मिलता है -

विभिन्न Categories के लिए Age Relaxation  
SC/ST Category के लिए : 5 वर्ष 
OBC Category के लिए : 3 वर्ष 
EX-Servicemen ( ESM ) के लिए : 3 वर्ष 

C.P.O की परीक्षा 4 चरणों ( Phase/Tier ) में पूर्ण होती है -
Phase-1st : CBT-1 ( Computer Based Test )
Phase-2nd : Physical Test 
Phase-3rd : CBT-2 ( Computer Based Test )
Phase-4th : Medical Test 

Tier-1 या Phase-1st : यह Objective Type Computer द्वारा Online होने वाला Paper या test है -
 

Part

Subject

Number of Questions

Maximum Marks

Time Duration

1st

General Intelligence and Reasoning ( Reasoning )

50

50

2 Hours ( 120 Minutes )

2nd

General Knowledge and General Awareness ( G.K )

50

50

3rd

Quantitative Aptitude ( Mathematics )

50

50

4th

English Comprehension ( English )

50

50

Total                                                                200 Questions             200 Marks


Tier-3 या Phase-3rd : यह भी Computer Based Online test है जो Objective Type का रहता है। 

Subject

Number of Questions

Maximum Marks

Time Duration

English Language & Comprehension

200

200

2 Hours

   
Note : Paper 1st और Paper 3rd दोनों Objective और Computer Based Exam होंगे तथा इनमे Negative Marking 0.25 की होगी। तथा C.P.O के लिए Online Apply करने की फीस सिर्फ 100 रुपये है वो भी सिर्फ General और OBC Male Candidates के लिए। SC/ST तथा Girls or Ladies Candidates के लिये कोई Fees नहीं है।  

Paper-2nd में PST और PET के दो Physical Test होंगे 

PST ( Physical Standard Test ) में केवल Height और Chest को नापा जायेगा।

Physical Standard Test ( For All Posts ) 

Category of Candidates

Height ( in C.M )

Chest ( in C.M )

Un expanded

Expanded

Male Candidates

170

80

85

Female Candidates

157

 

 

   
Physical Endurance Test/PET ( For All Posts )
इसमें सभी Male Candidates को -
( a ). 100 मीटर की दौड़ 16 Second में पूरी करनी है 
( b ). 1.6 K.M की दौड़ 6:30 मिनट में पूरी करनी है 
( c ).Long Jump ( लम्बी कूद ) 3.65 मीटर की पूरी करनी है जिसमें 3 Chance मिलेंगे। 
( d ). High Jump ( ऊँची कूद ) 1.2 मीटर की पूरी करनी है जिसमें 3 Chance मिलेंगे। 
( e ). Shot Put ( 16 Lbs ) 4:30 मिनट में पूर्ण करने हैं जिसे पूरे करने के लिए 3 Chance मिलेंगे। 

Female Candidates के लिए -
( a ). 100 मीटर की दौड़ को 18 Second में पूरा करना है 
( b ). 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी है 
( c ). Long Jump 2.7 मीटर की 3 Chance के अंदर पूरी करनी है 
( d ). High Jump 0.9 मीटर की 3 Chance के अंदर-अंदर पूरी करनी है 

Physical Test के बाद Medical Test होता है जो कि किसी भी Security ( सुरक्षा ) से related Government Exam में होता है। Medical Test में Candidates को किसी तरह की कोई बिमारी नहीं होनी चाहिए और आँखों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए C.P.O Exam के लिए भी यही दो Medical Test होते हैं। Physical और Medical Test के बाद Documents Verification होता है फिर इसके बाद Job के लिए Posting दे दी जाती है।   


4. SSC MTS क्या है 

इसकी Full form Multi Tasking Staff  होती है, इस परीक्षा को वह सभी Candidates दे सकते हैं जिन्होंने 10वी पास कर रखी है। MTS की परीक्षा के लिए Minimum age 18 वर्ष और Maximum age 25 वर्ष है तथा इस परीक्षा के लिए Category अनुसार age relaxation भी दिया जाता है -

अलग-अलग Categories के लिए Age Relaxation ( परीक्षा के लिए अधिकतम आयु पूर्ण होने पर उम्र में छूट )  

SC/ST Category के लिए : 5 वर्ष 
OBC Category के लिए : 3 वर्ष 

MTS की परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होती है, इसका पहला Paper कम्प्यूटर द्वारा होता है तथा इसके कुछ महीने बाद इसकी दूसरी परीक्षा होती है जो कि Descriptive ( लिखने वाली ) होती है। 

Paper-1st : यह Online Objective Test होता है जो कि Computer द्वारा होता है, 1st Paper में Total 4 Subjects आते हैं। Paper-1st का Pattern निम्न प्रकार से है -

Subject

Maximum Marks

Maximum Question

Total Time

Reasoning

25

25

1.30 Hours ( 90 Minutes )

Numerical Aptitude ( Basic Mathematics )

25

25

General English

25

25

General Awareness ( G.K )

25

25

Total

      100 Marks

 

100 Questions

 

 

1st पेपर में Negative Marking 0.25 ( 1/4 ) की होती है तथा Merit List भी 1st Paper के अनुसार ही बनती है फिर Final Merit List Paper 1st और 2nd दोनों को मिलाकर के बनती है। 

Paper-2nd : दूसरा Paper Offline Mode में Descriptive ( लिखने वाला ) होता है तथा इस Paper को Candidates Hindi या English किसी भी Language में दे सकते हैं। इसका Pattern निम्न प्रकार से हैं -

Subject

Maximum Marks

Total Time

Short Essay/Letter Writing in English/Hindi or any Language

50

 30 Minutes


Paper-2 के बाद Candidates को Documents Verification के लिए बुलाया जाता है फिर इसके बाद Candidates Job करने के लिये Eligible हो जाते हैं। 
एम.टी.एस में मुख्यतः Clerk Level की Posts आती हैं तथा Clerk Level के कार्य Job लगने वाले Candidates द्वारा करवाये जाते हैं जैसे -

( a ). अनुभाग के Record का भौतिक रूप से ( Physically ) रखरखाव करना। 
( b ). सामान्य साफ-सफाई और अनुभाग/इकाई का रखरखाव करना। 
( c ). Building के अंदर फाइलें और अन्य कागजात ले जाना। 
( d ). फोटोकॉपी, Fax आदि भेजना। 
( e ). दिनचर्या कार्यालय में सहायक Computer पर डायरी, प्रेषण आदि की तरह काम करना। 
( f ). कमरे की साफ-सफाई करना तथा उसे सुबह खोलना तथा रात को बंद करना। 
( g ). Furniture की साफ-सफाई करना। 
( h ). पार्कों, Lawn, पौधों आदि का रखरखाव करना।    

5. SSC JE क्या है 

इसमें Group-B की Posts आती हैं जैसे - Junior Engineer Civil ( JE Civil ), JE Electrical, JE Mechanical, JE Quantity Surveying, JE Contract आदि। JE की Full form Junior Engineer होती है, इसका Paper वो सभी Candidates दे सकते हैं जिन्होंने Diploma ( I.T.I/Polytechnic/Other Diploma ) या B.Tech कर रखा है। 

इसकी परीक्षा को देने के लिए Minimum age 18 वर्ष होनी चाहिए और Maximum age 32 वर्ष है केवल CWC और CPWD Department के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है बाकि सभी Posts के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गयी है तथा इस परीक्षा के लिए अलग-अलग Category अनुसार Age Relaxation ( उम्र में छूट ) भी दिया गया है जो निम्न प्रकार से है -

SC/ST Category के लिए : 5 वर्ष 
OBC Category के लिए : 3 वर्ष 
PWD Category के लिए : 10/13/15 वर्ष 
EX-Servicemen के लिए : 3 वर्ष 

इसकी परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होती है फिर इसके बाद Documents Verification होता है 

Phase-1st या Paper-1 : यह Computer द्वारा Objective Type परीक्षा होती है -  

Serial Number

Subject

Maximum Questions

Maximum Marks

Time Duration

1.

General Intelligence & Reasoning ( Reasoning  )

50

50

2 Hours ( 120 Minutes )

2.

General Awareness ( G.K )

50

50

3.

General Engineering ( Stream )- Civil/Mechanical/Electrical

100

100

Total                                       200 Questions                      200 Marks

Note : तीसरे Subjects में Candidates ने जिस भी Field ( Civil / Mechanical / Electrical ) से Diploma या B.Tech किया है उससे Related प्रश्न पूछे जायेंगे। Paper-1st में Negative Marking 0.25 ( 1/4 ) की होती है। 

Phase-2nd या Paper-2nd : दूसरा Paper General Engineering का होता है जिसमें Candidates ने जिस भी Field से Engineering या Diploma किया है उससे सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह 300 नंबर का पेपर होता है जो 2 घण्टे में पूरा करना होता है। 

एस.एस.सी  JE में निम्न 8 Departments आते हैं -

  1. Central Water Commission ( C.W.C )
  2. Central Public Work Department ( C.P.W.D )
  3. Military Engineering Services ( M.E.S )
  4. Farakka Barrage Project 
  5. Border Road Organization ( B.R.O ) 
  6. Central Water and Power Research Station 
  7. Directorate of  Quality Assurance 
  8. National Technical Research Organization ( N.T.R.O )

6. SSC GD क्या है  

इसकी Full form General Duty होती है, इस परीक्षा में मुख्य रूप से Constable Level की भर्ती निकाली जाती है। जैसे - Constable in ( BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, NIA and Rifleman ). जिस भी Candidates ने 10वी पास कर रखी है वो इस परीक्षा के Form को भर सकता है। 

इस परीक्षा के लिए Minimum age 18 वर्ष और Maximum age 23 वर्ष है तथा इसमें आरक्षित श्रेणी के लिए छूट भी होती है। 
SC/ST Category के लिए : 5 वर्ष की छूट 
OBC Category के लिए : 3 वर्ष की छूट 
EX-Servicemen के लिए : 3 वर्ष की छूट 

GD की परीक्षा दो चरणों में पूर्ण होती है तथा इसमें Negative Marking 0.25 की होती है। 

Phase-1st या Paper-1 : यह Computer Based Objective Type Online Test होता है। Paper-1 का Exam Pattern निम्न प्रकार से होता है -

Serial Number

Subject

Number of Questions

Maximum Marks

Time Duration

1.

General Intelligence & Reasoning ( Reasoning )

25

25

2 Hours ( 120 Minutes )

2.

General Knowledge & General Awareness ( G.K )

25

25

3.

Elementary Mathematics

25

25

4.

English/Hindi

25

25

Total

 

100 Questions

100 Marks

 

 Phase-2nd : पहला Paper होने के बाद दूसरे चरण में Physical Test होता है जो कि PST और PET होता है। 

PST ( Physical Standard Test ) for all GD Candidates 

Height : -
  • पुरुषों के लिए : 170 C.M कम से कम 
  • महिलाओं के लिए : 157 C.M कम से कम 
Chest : Male Candidates के लिए Chest का विस्तार कम से कम 80 C.M का होना चाहिए तथा साँस लेने पर Chest 5 C.M तक बढ़ जाना चाहिए यानि 85 C.m तक हो जाना चाहिए। 

PET ( Physical Endurance Test )
  • Male Candidates को 5 K.M की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी। 
  • Female Candidates को 1.6 K.M की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होगी।  
Physical Test के बाद Medical Test होता है और यदि कोई Candidates चश्मा या Lance आदि पहनते हैं तो वह एसएससी GD के लिए योग्य नहीं होंगे क्योंकि Medical Test में उन्हें Disqualify कर दिया जायेगा। एसएससी GD में केवल उसी Candidates को चुना जाता है जिसकी आँखे सही हो तथा उसे किसी तरह की कोई बिमारी ना हो।
 

7. SSC Stenographer क्या है    

Stenographer का मतलब Short hand होता है यानी इसमें ऐसी Language या Codes पर Work किया जाता है जो बहुत ही Secret होती है और प्रत्येक व्यक्ति को समझ में नहीं आती। यदि कोई Candidate Stenographer की Post के लिए Job करना चाहता है तो उसे पहले Cording language आना चाहिए जो कि 4-6 महीनों में किसी भी Institute द्वारा सीखी जा सकती है।स्टेनोग्राफर में Grade-C और Grade-D Level की Jobs आती हैं।  

Stenographer की परीक्षा को वह सभी Candidates दे सकते हैं जिन्होंने 12वी पास कर रखी है फिर चाहे वो किसी भी Subject से करी हो। स्टेनोग्राफर की Job के लिए Minimum age 18 वर्ष और Maximum age 30 वर्ष हैं तथा इस परीक्षा में आरक्षित तथा अन्य व्यक्तियों को उम्र में छूट भी जाती है जो निम्न प्रकार से है -
SC/ST Category के लिए : 5 वर्ष 
OBC Category के लिए : 3 वर्ष 
PWD ( Unreserved ) Category के लिए : 10 वर्ष 
PWD ( SC/ST ) : 15 वर्ष 
EX-Servicemen के लिए : 3 वर्ष 

Stenographer का Paper दो चरणों में पूर्ण होता है -
Phase-1st : यह Online Computer Based Objective Type Exam होता है इसमें मुख्य रूप से तीन Subjects आते हैं तथा Negative Marking 0.25 की रहती है। Phase-1st या Paper-1st का Exam Pattern निम्न प्रकार से है -  

Serial Number

Subject

Maximum Questions

Maximum Marks

Time Duration

1.

General Intelligence & Reasoning

50

50

2 Hours ( 120 Minutes )

2.

General Awareness ( G.K )

50

50

3.

English Language & Comprehension ( English )

100

100

Total

 

200 Questions

200 Marks

 

    
Phase-2nd : दूसरे चरण में Skill Test या Typing Test होता है। Skill Test में Candidates को Computer पर Typing Test देना होता है इस Paper के लिए Candidates को Hindi या English में से किसी एक language में अच्छी तरह से Typing आना जरुरी है। यह 10 मिनट का Typing Test होता है जिसमें ज्यादा से ज्यादा Word Type करने होते हैं। 

Typing Speed : 
( a ). Grade-C की Posts के लिए Typing Speed 100 Words Per Minute होनी चाहिए। 
( b ). Grade-D की Post के लिए Typing Speed 80 Words Per Minute होनी चाहिए। 
( c ). Normal Typing Test के बाद Code word में Typing Test होता है। 

Note : -
( a ). एसएससी के किसी भी Exam के लिए Online Apply करने की Fees 100 रुपये रहेगी वो भी सिर्फ General और OBC के Male Candidates के लिए SC/ST तथा Female Candidates एसएससी के किसी भी Exam के लिए Free में Apply कर सकते हैं। 

( b ). Document Verification के बाद Candidates की Job Confirm हो जाती है। 


4. SSC में Salary कितनी मिलती है  

एसएससी के सभी Exam में अलग-अलग Posts के अनुसार अलग-अलग Grade Pay होता है और हमें Salary भी Grade Pay या Pay level के अनुसार मिलती है। एसएससी की Job में Monthly Salary के अलावा कईं तरह के Allowance या भत्ते भी मिलते हैं जैसे - H.R.A , R.M.A, D.A, T.A , रिस्क Allowance आदि। तो आइये अब हम जानते हैं कि एसएससी की किस Post पर कितनी Salary मिलेगी। 

1. SSC CGL में कितनी Salary मिलती है    

एसएससी C.G.L की Salary Pay Level पर Depend करती है इसमें अलग-अलग Pay Level पर अलग-अलग Salary मिलती है। 
( a ). Pay Level-8 : Salary 47,600 Rs. से 1,51,100 Rs. तक 
( b ). Pay Level-7 : Salary 44,900 Rs. से 1,42,400 Rs. तक 
( c ). Pay Level-6 : Salary 35,400 Rs. से 1,12,400 Rs. तक 
( d ). Pay Level-5 : Salary 29,200 Rs. से 92,300 Rs. तक 
( e ). Pay Level-4 : Salary 25,500 Rs. से 81,100 Rs. तक 

Serial Number

Pay Level

Name of Post

Classification of Post

Salary

1.

Pay Level -8

Assistant Audit Officer ( A.A.O )

Group-B

47,600 RS. To 1,15,100 RS.

2.

( A ).

Pay Level-7

Assistant Section Officer ( A.S.O )

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( B ).

Pay Level-7

Assistant

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( C ).

Pay Level-7

Inspector of Income Tax

Group-C

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( D ).

Pay Level-7

Inspector ( Central Excise )

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( E ).

Pay Level-7

Inspector ( Preventive Officer )

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( F ).

Pay Level-7

Inspector ( Examiner )

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( G ).

Pay Level-7

Assistant Enforcement Officer

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( H ).

Pay Level-7

Sub Inspector

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( I ).

Pay Level-7

Inspector Posts

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

( J ).

Pay Level-7

Inspector in C.B.I

Group-B

44,900 RS. To 1,42,400 RS.

3.

( A ).

Pay Level-6

Assistant

Group-B

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( B ).

Pay Level-6

Assistant/Superintendent

Group-B

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( C ).

Pay Level-6

Divisional Accountant

Group-B

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( D ).

Pay Level-6

Sub Inspector

Group-B

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( E ).

Pay Level-6

Junior Statistical Officer

Group-B

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( F ).

Pay Level-6

Statistical Investigator in Grade-2nd

Group-B

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

4.

( A ).

Pay Level-5

Auditor

Group-C

29,200 RS. To 92,300 RS.

( B ).

Pay Level-5

Accountant

Group-C

29,200 RS. To 92,300 RS.

( C ).

Pay Level-5

Accountant/Junior Accountant

Group-C

29,200 RS. To 92,300 RS.

5.

( A ).

Pay Level-4

Senior Secretariat Assistant/Upper Division Clerk

Group-C

25,500 RS. To 81,100 RS.

( B ).

Pay Level-4

Tax Assistant

Group-C

25,500 RS. To 81,100 RS.


( C ).

Pay Level-4

Sub Inspector

Group-c

25,500 RS. To 81,100 RS.

( D ).

Pay Level-4

Upper Division Clerk

Group-C

25,500 RS. To 81,100 RS.

 

2. SSS CHSL में कितनी Salary मिलती है  

एसएससी Chsl में 4 तरह की Posts होती है जिनमें काम करने वाले Candidates को Pay Level-2 और Pay Level-4 के अनुसार Salary मिलती है। 

Serial Number

Pay Level

Name of Post

Salary

1.

Pay Level-2

Lower Division Clerk ( L.D.C )/Junior Secretariat Assistant ( J.S.A )

19,900 RS. To 63,200 RS.

2.

Pay Level-4

Postal Assistant ( P.A )/Sorting Assistant ( S.A )

25,500 RS. To 81,100 RS.

3.

Pay Level-4

Data Entry Operator ( D.E.O )

25,500 RS. To 81,100 RS.

4.

Pay Level-4

Data Entry Operator in Grade-A

25,500 RS. To 81,100 RS.

 

  3. SSC CPO में कितनी Salary मिलती है   

एसएससी CPO में मुख्य रूप से सभी Posts पर Level-6 के अनुसार Salary मिलती है जो निम्न प्रकार से हैं -

Serial Number

Pay Level

Name of Post

Salary

1.

Pay Level-6

Sub Inspector

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

2.

Pay Level-6

Sub Inspector in Delhi Police for Male/Female Candidates

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

3.

 

Pay Level-6

Central Arm Police Officer ( C.A.P.F )

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

3.

( A ).

Pay Level-6

SSB in CAPF

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( B ).

Pay Level-6

BSF in CAPF

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( C ).

Pay Level-6

CRPF in CAPF

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( D ).

Pay Level-6

CISF in CAPF

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( E ).

Pay Level-6

ITBP in CAPF

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( F ).

Pay Level-6

AR in CAPF

35,400 RS. To 1,12,400 RS.

( G ).

Pay Level-6

NSG in CAPF

35,400 RS. To 1,12,400 RS.


CAPF में Total 7 Posts आती हैं जिनकी Salary भी Pay Level-6 के अनुसार होती हैं जो आप ऊपर दी गयी Table में देख चुके हैं। 


4. SSC MTS में कितनी Salary मिलती हैं  

एसएससी MTS में Clerk Level की Posts आती हैं अतः इसमें Salary भी कम ही मिल पाती है। इसमें Pay Scale के अनुसार Salary मिलती है तथा अलग-अलग City में अलग-अलग Salary मिलती है, मेट्रो Cities में तनख्वाह ज्यादा मिलती है। जो निम्न प्रकार से हैं -

City

Pay Scale

In Hand Salary

X City

1800

20,245 Rs.

Y City

1800

18,355 Rs.

Z City

1800

16,915 Rs.


इस Table में X City मेट्रो City है तथा Y और Z City अन्य जिलों के अनुसार हैं जिनमें Pay Scale 1800  के अनुसार तनख्वाह मिलती है। 


5. SSC JE में कितनी Salary मिलती है   

इसमें मुख्य रूप से 5 Posts आती हैं तथा इसमें Salary भी 7वे वेतन आयोग के अनुसार मिलती है। जो निम्न प्रकार से हैं -

Post

Pay Commission

 Salary

JE Civil

7th Pay Commission

35,400 Rs. To 1,12,400 Rs.

JE Electrical

7th Pay Commission

35,400 Rs. To 1,12,400 Rs.

JE Mechanical

7th Pay Commission

35,400 Rs. To 1,12,400 Rs.

JE Quantity Surveying

7th Pay Commission

35,400 Rs. To 1,12,400 Rs.

JE Contract

7th Pay Commission

35,400 Rs. To 1,12,400 Rs.


6. SSC GD में कितनी Salary मिलती है 

एसएससी GD में मुख्य रूप से Pay Scale-2000 के अनुसार पगार मिलती है तथा तनख्वाह के साथ-साथ कईं तरह के Allowance या भत्ते भी मिलते हैं जैसे - DA, TPT, HRA, RMA, Risk Allowance 

Basic Salary = 21,700 Rs. 

DA ( 17% ) = 3,689 Rs. , HRA ( X Class City ) = 2,538 Rs. 

TPT ( X Class City ) = 21,06 Rs.  , RMA ( 117 Per Day ) = 3,510 Rs. 

Risk Allowance = 6000 Rs. 

Gross Pay = 39,543-2,703 ( N.P.S )

In Hand Salary = 36,840 Rs./Month    
 
एसएससी GD में आने वाली Posts की Salary निम्न प्रकार से हैं 

Post

Pay Scale

 Salary

Constable in B.S.F

2000

36,840 RS./Month

Constable in C.R.P.F

2000

36,840 RS./Month

Constable in C.I.S.F

2000

36,840 RS./Month

Constable in I.T.B.P

2000

36,840 RS./Month

Constable in S.S.F

2000

36,840 RS./Month

Constable in N.I.A

2000

36,840 RS./Month

Constable in Riflemen

2000

36,840 RS./Month


7. SSC Stenographer में कितनी Salary मिलती है 

Stenographer में Grade-C और Grade-D Level की Jobs आती है अतः इसमें Salary Grade Pay-2400 और Grade Pay-4200 के अनुसार मिलती है। 

Grade-C Posts के लिए Salary : Grade Pay-4200 

Gross Salary = 48,000 Rs. 

लगभग 3000 Rs. का N.P.S कटने के बाद : 48,000-3000 = 45,000 Rs. 

अतः Grade-C Posts के लिए In Hand Salary = 45,000 Rs./Month 

Grade-D Post के लिए Salary : Grade Pay-2400 

In Hand Salary = 28,000 Rs. To 30,000 Rs./Month 

इसके अलावा Grade-C और Grade-D की Posts पर कईं तरह के Allowance या भत्ते भी मिलते हैं जैसे - HRA ( House Rent Allowance ), DA ( Dearness Allowance ), TA ( Transport Allowance )

5. SSC की Preparation ( तैयारी ) कैसे करें 

 यदि आप एसएससी की अच्छी तरह से तैयारी करके उसके Paper को Qualify करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना Target बनाए कि आपको एसएससी के किस Exam के लिए तैयारी करनी है और उसमें भी आपको कौनसी Post चाहिए। फिर उस Paper का Syllabus निकालें और उसके अनुसार तैयारी करें। 

एसएससी की परीक्षा के लिए अगर आप अपने आस-पास के किसी Coaching Institute को Join कर लें, जो एसएससी की परीक्षा की तैयारी करवाते हों, तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि एसएससी की परीक्षा को पास करना थोड़ा कठिन होता है और कोचिंगों में अच्छी तरह से तैयारी कराई जाती है साथ ही कोचिंगों में सिखाया जाता है कि Paper में किस-किस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे और हमें किस तरह से उस पेपर को Qualify करके अपनी Dream Job को हासिल करना है।   

Coaching के अलावा हमें Online भी एसएससी की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। Online में हमें Mock Test देते रहना चाहिए उससे हमें हमारी कमजोरी का भी पता लग जाता है कि हम किस Subject की किस Unit या Topic में कमजोर हैं। इसके अलावा You Tube पर से भी हमें एसएससी की तैयारी करना चाहिए। 

You Tube पर हम  Wifistudy Chanel की अलग-अलग एसएससी परीक्षा से सम्बन्धित Video देख सकते हैं वहाँ पर प्रत्येक Topic के बारे में हमें Detail में समझाया जाता है। Wifistudy एक Free तरीका है जहाँ से हम एसएससी की तैयारी कर सकते हैं इसके अलावा कुछ Payed तरीके भी है जहाँ पर से भी हम एसएससी की Preparation कर सकते हैं जैसे - Unacademy  के Mock Test Join करके। Unacademy की You Tube पर भी Live Classes चलती है जो कि free होती है। अतः Candidates वहाँ से भी तैयारी कर सकते हैं। 

एसएससी की तैयारी करने के कुछ अन्य तरीके भी हैं जैसे - हमें पिछले वर्ष के पेपर Solve करने चाहिए इससे हमें अपनी कमियां पता लग जायेंगी और साथ ही यह भी पता लग जायेगा कि परीक्षा में किस Pattern से related प्रश्न पूछे जाते हैं और इस बार किस तरह के प्रश्नों के आने की संभावना है। हमें परीक्षा की तैयारी करते वक़्त Time Management का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक विषय के लिए एक Time Table बनाना चाहिए और उसके अनुसार रोजाना पढ़ाई करनी चाहिए जिससे हम प्रत्येक विषय की बराबर तैयारी कर पायेंगे। 

इसी के साथ हमें कभी भी Current Affairs को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि परीक्षा में कुछ प्रश्न Current Affairs के भी आते हैं और कुछ Candidates इसकी अच्छे से तैयारी नहीं करते जिसके कारण या तो वो इसके प्रश्नों को छोड़ देते हैं या गलत करके आ जाते हैं। अतः हमें किसी भी चीज को अनदेखा करने के बजाय उसकी बारीकी से तैयारी करनी चाहिए क्योंकि हमारे द्वारा उस विषय को अनदेखा करने से वह हमारे सालों के Dream को एक क्षण में तोड़ सकता है। 

Current Affairs की तैयारी के लिए हमें बाजार से Current Affairs की Books खरीद लेना चाहिए, रोजाना News Paper ( अख़बार ) पढ़ना चाहिए तथा You Tube Chanel Wifistudy पर Daily Current Affairs के Questions Solve करवाए जाते हैं तो हमें वहाँ से भी इसकी तैयारी करनी चाहिए और इसी के साथ जिस भी Candidate का जो भी विषय कमजोर हो, उसे उस विषय में अधिक ध्यान देना चाहिए। 

हमें तैयारी करते वक्त परीक्षा में दिये जाने वाले Time का पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए और उसी Time के अनुसार हमें अपनी तैयारी करनी चाहिए क्योंकि पेपर को तो हमें दिये गए समय में ही पूरा करना होता है और बहुत सी बार हम समय का ध्यान नहीं रखते जिसके कारण हमारा पेपर छूट भी जाता है। 

SSC की Preparation कैसे करें
SSC की Preparation कैसे करें


👉हमारी उन सभी Candidates से यही आशा है कि यदि वह एसएससी की तैयारी करें तो वह Serious होकर इसकी तैयारी करें। हम आप सभी के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। 👈


6 . SSC से Related Other Points ( अन्य बातें )

( a ). एसएससी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी यदि हमें चाहिए तो हम एसएससी की Website पर जाकर उसकी जानकारी ले सकते हैं। Link ssc.nic.in 

( b ). हमें एसएससी से सम्बन्धित आने वाली परीक्षाएँ कब-कब होंगी यह पहले से ही पता होना चाहिए। इसके लिए हम एसएससी के Exam Calendar ko Download कर जान सकते हैं कि कौनसी परीक्षा कब होगी। 

( c ). एसएससी का Online Form भरते समय हमें Posts का Preference अच्छे से भरना चाहिए। जो भी Post हमें चाहिए वो Preference में पहले देनी चाहिए। इसके लिए हम You Tube पर S.S.C Post Preference के Video भी देख सकते हैं। 

( d ). हमें Online Form भरते समय किसी तरह की कोई Mistakes ( Name या Documents related ) नहीं करनी चाहिए क्योंकि Form में Mistakes होने के कारण Documents Verification के समय हमें Problem आ सकती है। 
( e ). हम जिस भी एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसकी Qualification और Eligibility को जान लेना चाहिए और जो भी Qualification दे रखी हो वह पूर्ण होने के बाद ही पेपर देना चाहिए क्योंकि यदि हमें नौकरी भी लग जाती है और हमारी Qualification पूरी नहीं होती तो भी हम उस Post के लिए योग्य नहीं होने के कारण हमें उस Job से Disqualify कर दिया जाता है। 

recent posts

Blogger द्वारा संचालित.